नयी दिल्ली। Indigo flight emergency landing : दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में रविवार को सामान रखे जाने की जगह से धुंआ निकलने की चेतावनी का सायरन बिना किसी कारण के बज उठा। यह घटना विमान के हवाईअड्डे पर उतरने से पहले की है।
Indigo flight emergency landing इंडिगो ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयरबस विमान में जांच की गई और इस चेतावनी को गलत पाया गया।’’ इसमें कहा गया कि धुंए का पता लगाने की प्रणाली में आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला
यह भी पढ़ेंः नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
बीते कुछ महीनों में विभिन्न एयरलाइनों के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाएं सामने आई हैं।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
20 hours ago