नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में घरेलू पर्यटन अगले पांच साल में देश की आर्थिक वृद्धि से भी 15 प्रतिशत अधिक तेजी से बढ़ने वाला है।
बुधवार को नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘बीओटीटी नॉलेज कॉन्क्लेव: टूरिज्म@2025’ में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने पर्यटन क्षेत्र में देश की अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला। इसने वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में देश की स्थिति को मजबूत किया है।
उन्होंने कहा, “वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में देश की रैंकिंग 65 से सुधरकर 39 हो गई है। पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 6,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए 3,295.76 करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।”
मंत्री ने एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) पर्यटन और चिकित्सा पर्यटन में उभरते रुझानों को भी स्वीकार करते हुए साथ ही वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ‘टूरिज्म@2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया, जो वैश्विक यात्रा रुझानों और पर्यटन के भविष्य को आकार देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में दूरदर्शी अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डीएएम कैपिटल के आईपीओ पहले दिन 2.75 गुना अभिदान
18 mins agoबिहार देश की वृद्धि का नया इंजन बनने की राह…
36 mins ago