नयी दिल्ली, मार्च 11 (भाषा) भारत का चीनी उत्पादन सितंबर को समाप्त होने वाले 2024-25 सत्र में 19 प्रतिशत घटकर 2.58 करोड़ टन रहने का अनुमान है। यह पिछले सत्र के 3.19 करोड़ टन के उत्पादन से कम है। अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने यह जानकारी दी।
नवीनतम अनुमान एआईएसटीए के दो करोड़ 65.2 लाख टन के पहले के उत्पादन अनुमान की तुलना में 7.2 लाख टन कम है। उत्पादन अनुमान में गिरावट की वजह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में कम उत्पादन को बताया गया है।
भारत के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र का चीनी उत्पादन पिछले सत्र के 1.1 करोड़ टन से कम यानी 80 लाख टन ही रहने की उम्मीद है। देश के दूसरे शीर्ष उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में उत्पादन, 90 लाख टन अनुमानित है जो पहले के अनुमान के मुकाबले अपरिवर्तित है लेकिन पिछले सत्र में दर्ज 1.04 करोड़ टन के उत्पादन से कम है।
कर्नाटक में चीनी उत्पादन 41 लाख टन रहने का अनुमान है, जो प्रारंभिक अनुमान से थोड़ा अधिक है, लेकिन अब भी पिछले साल के 53 लाख टन के उत्पादन से कम है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)