भारत का वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल: सीआईआई सर्वेक्षण |

भारत का वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल: सीआईआई सर्वेक्षण

भारत का वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल: सीआईआई सर्वेक्षण

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 03:34 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारत का वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल है, क्योंकि चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बीच देश एक ‘उज्ज्वल स्थान’ के रूप में उभर रहा है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

अखिल भारतीय सर्वेक्षण फरवरी के पहले सप्ताह तक 500 कंपनियों के लिए पूरा हो जाएगा। अंतरिम परिणाम सभी आकार के उद्योग (बड़े, मध्यम और छोटे) में फैली 300 कंपनियों के नमूने पर आधारित हैं।

उल्लेखनीय रूप से, प्रारंभिक परिणामों से पता चलता है कि लगभग 97 प्रतिशत कंपनियों द्वारा 2024-25 और 2025-26, दोनों में रोजगार बढ़ाने की उम्मीद है।

वास्तव में, 79 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में अधिक लोगों को जोड़ा है।

पिछले 30 दिन में आयोजित सीआईआई सर्वेक्षण से पता चलता है कि 75 प्रतिशत कंपनियों का मानना ​​है कि वर्तमान आर्थिक माहौल निजी निवेश के लिए अनुकूल है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, “यह देखते हुए कि सर्वेक्षण में शामिल 70 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वे वित्त वर्ष 2025-26 में निवेश करेंगी, अगली कुछ तिमाहियों में निजी निवेश में बढ़ोतरी हो सकती है।”

सीआईआई ने कहा, “भले ही भू-राजनीतिक स्थिति ने वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को बाधित किया है और वैश्विक वृद्धि के लिए गंभीर चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन भारत इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक पृष्ठभूमि के बीच एक उज्ज्वल स्थान के रूप में उभरा है। सरकार द्वारा शुरू की गई ठोस आर्थिक नीतियों ने सार्वजनिक पूंजीगत व्यय-आधारित वृद्धि पर जोर देते हुए अर्थव्यवस्था को फिर खड़ा करने में मदद की है।”

यह उद्योग सर्वेक्षण निजी क्षेत्र में निवेश में वृद्धि, निजी क्षेत्र में रोजगार तथा निजी क्षेत्र में मजदूरी में वृद्धि का आकलन करने के लिए किया गया था।

अगले वर्ष नियोजित निवेश के कारण विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार में औसत वृद्धि क्रमशः 15 से 22 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers