Indian Railway Slowest Train: ये है भारत की सबसे सुस्त ट्रेन, जिसकी कछुए की चाल से भी धीमी है रफ्तार, मिनटों के सफर में भी लगाती है कई घंटे |

Indian Railway Slowest Train: ये है भारत की सबसे सुस्त ट्रेन, जिसकी कछुए की चाल से भी धीमी है रफ्तार, मिनटों के सफर में भी लगाती है कई घंटे

Indian Railway Slowest Train: ये है भारत की सबसे सुस्त ट्रेन, जिसकी कछुए की चाल से भी धीमी है रफ्तार, मिनटों के सफर में भी लगाती है कई घंटे

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2024 / 09:40 PM IST, Published Date : July 10, 2024/9:40 pm IST

Indian Railway Slowest Train: भारतीय रेलवे में अब ऐसी कई ट्रेनें शामिल हो चुकी हैं, जो हवा से बातें करती हैं. लेकिन क्या आप इंडियन रेलवे की उस ट्रेन के बारे में जानते हैं, जो इतनी धीमी है कि आपके लिए समय काटना मुश्किल हो जाएगा। देश की सबसे धीमी या यूं कहें सुस्त रफ्तार ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 घंटे का समय ले लेती है। जिस दूरी को वंदे भारत पलक झपकते तय कर लेती है, उसे तय करने में इस ट्रेन को 5 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन इस सुस्त ट्रेन में भी सफर के लिए टिकटों की मारामारी लगी रहती है लोग सफर का मजा उठाते हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal: सावन में बदलने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत,ग्रहों के खास संयोग से आय में होगी वृद्धि 

बता दें कि इस ट्रेन का नाम है नीलगिरि एक्सप्रेस और यह 5 घंटे में 46 किलोमीटर का सफर तय करती है। इसकी औसत रफ्तार महज 9 किलोमीटर रहती है। 326 मीटर से 2,203 मीटर की ऊंचाई तक फैली यह रेलवे लाइन उस समय की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को दिखाती है। नीलगिरी माउंटेन ट्रेन में सफर के लिए आपको मोटी रकम खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। फर्स्‍ट क्‍लास सफर के लिए आपको 545 रुपये का टिकट और सेकंड क्‍लास के लिए 270 रुपये का टिकट लेना होगा।

Read More: Sherlyn Chopra Sexy Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने उड़ाई फैंस की नींद, बोल्डनेस देख मचल उठेगा आपका भी दिल, शेयर किया सेक्सी वीडियो 

Indian Railway Slowest Train: दरअसल, नीलगिरि माउंटेन रेलवे का निर्माण और शुरुआत अंग्रेजों ने करवाया था। साल 1899 में नीलगिरि एक्सप्रेस ने अपने सफर की शुरुआत की। स्टीम इंजन और ट्रेन की परंपरागत सीटी की आवाज आपको बचपन की याद दिला देंगे। साल 2005 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया। वहीं नीलगिरि माउंटेन रेल के ट्रैक इंजीनियरिंग का चमत्कार है। पहाड़ों के बीच रेल लाइन बिछाना आसान नहीं है। नीले और क्रीम रंग के लकड़ी के बने डिब्बे, बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाली ट्रेन अपने 46 किमी के सफर में 16 सुरंगों, 250 से ज्‍यादा पुलों को पार करती है।

 
Flowers