Indian Railway Slowest Train: भारतीय रेलवे में अब ऐसी कई ट्रेनें शामिल हो चुकी हैं, जो हवा से बातें करती हैं. लेकिन क्या आप इंडियन रेलवे की उस ट्रेन के बारे में जानते हैं, जो इतनी धीमी है कि आपके लिए समय काटना मुश्किल हो जाएगा। देश की सबसे धीमी या यूं कहें सुस्त रफ्तार ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 घंटे का समय ले लेती है। जिस दूरी को वंदे भारत पलक झपकते तय कर लेती है, उसे तय करने में इस ट्रेन को 5 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन इस सुस्त ट्रेन में भी सफर के लिए टिकटों की मारामारी लगी रहती है लोग सफर का मजा उठाते हैं।
बता दें कि इस ट्रेन का नाम है नीलगिरि एक्सप्रेस और यह 5 घंटे में 46 किलोमीटर का सफर तय करती है। इसकी औसत रफ्तार महज 9 किलोमीटर रहती है। 326 मीटर से 2,203 मीटर की ऊंचाई तक फैली यह रेलवे लाइन उस समय की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को दिखाती है। नीलगिरी माउंटेन ट्रेन में सफर के लिए आपको मोटी रकम खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। फर्स्ट क्लास सफर के लिए आपको 545 रुपये का टिकट और सेकंड क्लास के लिए 270 रुपये का टिकट लेना होगा।
Indian Railway Slowest Train: दरअसल, नीलगिरि माउंटेन रेलवे का निर्माण और शुरुआत अंग्रेजों ने करवाया था। साल 1899 में नीलगिरि एक्सप्रेस ने अपने सफर की शुरुआत की। स्टीम इंजन और ट्रेन की परंपरागत सीटी की आवाज आपको बचपन की याद दिला देंगे। साल 2005 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया। वहीं नीलगिरि माउंटेन रेल के ट्रैक इंजीनियरिंग का चमत्कार है। पहाड़ों के बीच रेल लाइन बिछाना आसान नहीं है। नीले और क्रीम रंग के लकड़ी के बने डिब्बे, बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाली ट्रेन अपने 46 किमी के सफर में 16 सुरंगों, 250 से ज्यादा पुलों को पार करती है।
बाह्य ऋण पर निर्भरता के बिना भी वृद्धि मुमकिन :…
2 hours agoदेवू ने गंगापुर सिटी में अधिकृत साझेदार बनाया
15 hours agoनेपाल का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले चार…
17 hours ago