चेन्नई, 19 अक्टूबर (भाषा) इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शनिवार को महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की मदद के लिए ‘महिला सक्षम’ योजना शुरू की।
इस योजना को केंद्र की दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पहल के तहत शुरू किया गया है।
वित्तीय आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करके महिला उद्यमियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय की ‘लखपति दीदी योजना’ पर आधारित है।
इस योजना को महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए तैयार किया गया है।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा, ”योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ये महिलाएं वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता के जरिये प्रति परिवार कम से कम एक लाख रुपये की स्थायी वार्षिक आय अर्जित करें।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)