भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ओडिशा के पारादीप में नेफ्था क्रैकर परियोजना लगाने के लिए 61,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
इस परियोजना के लिए जनवरी में ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा-2025’ शिखर सम्मेलन के दौरान ओडिशा सरकार और इंडियन ऑयल के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
उसी समय ओडिशा के भद्रक में आईओसी की आगामी 4,352 करोड़ रुपये की यार्न परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और आईओसी के चेयरमैन ए एस साहनी के बीच भुवनेश्वर में हुई एक बैठक में ये फैसले लिए गए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पारादीप में नेफ्था परियोजना लगाने को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और आईओसी इस परियोजना के लिए 61,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
बयान के मुताबिक, इसके देश में इस क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होने की संभावना है। राज्य सरकार इस परियोजना की इक्विटी धारक है और करों के अलावा लाभांश अर्जित करेगी।
भद्रक में आईओसी की आगामी यार्न परियोजना की नींव भी जनवरी में रखी जाएगी। इस परियोजना पर 4,352 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना पूरी होने के बाद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वस्त्र निर्माण इकाइयां खुलने की संभावना है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)