इंडियन होटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में तीन गुना होकर 582.71 करोड़ रुपये पर |

इंडियन होटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में तीन गुना होकर 582.71 करोड़ रुपये पर

इंडियन होटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में तीन गुना होकर 582.71 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 06:55 PM IST, Published Date : November 7, 2024/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाह में तीन गुना से ज्यादा होकर 582.71 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 178.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईएचसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,826.12 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,433.20 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में आईएचसीएल का खर्च बढ़कर 1,502.01 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,248.68 करोड़ रुपये था।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा, “दूसरी तिमाही में मांग में मजबूत सुधार हुआ, जिससे कुल आमदनी में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान होटल खंड में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)