नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 582.32 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 451.95 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 2,592 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,003.64 करोड़ रुपये थी।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल ने मजबूत तिमाही प्रदर्शन का श्रेय हवाई और संस्थागत खानपान व्यवसाय के एकीकरण को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही भी लगातार 11 तिमाहियों के रिकॉर्ड प्रदर्शन वाली तिमाहियों का हिस्सा है, जिसमें होटल खंड ने 16 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है… ।’’
आईएचसीएल के पास 360 होटल है, जिसमें 13 देशों में और 150 से अधिक स्थानों पर वैश्विक स्तर पर 123 परियोजनाएं शामिल हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खाद्य कीमतों पर रखी जा रही कड़ी नजर: केंद्र
36 mins ago