नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने 20 देशों में भारतीय दूतावासों की वाणिज्यिक शाखाओं से भारत के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए छह वस्तुओं व सेवाओं में बाजार अवसरों की विशेष रूप से पहचान करने को कहा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय तथा भारतीय दूतावासों की वाणिज्यिक शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच तीन दिवसीय बैठक के दौरान निर्यात बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। यह बैठक आठ जनवरी को संपन्न हुई।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दूतावासों से इन छह क्षेत्रों, प्रतिस्पर्धियों और विशिष्ट कंपनियों में अवसरों का विपणन करने को कहा गया है।
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि वाणिज्य मंत्रालय, इंजीनियरिंग सामान तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सहित छह प्रमुख उत्पाद श्रेणियों के निर्यात को 20 प्रमुख देशों में बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार करने की प्रक्रिया में है।
इन देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, रूस, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया शामिल हैं।
अमेरिका और यूरोपीय संघ के देशों सहित ये देश भारत के कुल निर्यात का एक बड़ा हिस्सा हैं।
भारत का निर्यात अक्टूबर, 2024 में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज करने के बाद नवंबर, 2024 में सालाना आधार पर 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 2.17 प्रतिशत बढ़कर 284.31 अरब डॉलर और आयात 8.35 प्रतिशत बढ़कर 486.73 अरब डॉलर रहा है।
सेवाओं का निर्यात अक्टूबर, 2024 में सालाना आधार पर 22.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34.31 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर टीसीएस परिणाम तीन
22 mins agoबीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59…
30 mins ago