इंडियन बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ायी |

इंडियन बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ायी

इंडियन बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ायी

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 10:06 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 10:06 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सोमवार को रेपो दर से जुड़ी कर्ज पर देय ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत करने की घोषणा की। इससे बैंक का खुदरा कर्ज महंगा होगा।

इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति (एएलसीओ) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर), ट्रेजरी बिल आधारित ब्याज (टीबीएलआर), आधार दर, मानक प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) और रेपो आधारित मानक ब्याज (आरबीएलआर) की समीक्षा की। बैंक ने टीबीएलआर, बेस रेट, बीपीएलआर और आरबीएलआर में संशोधन का फैसला किया है।

इससे रेपो आधारित मानक ब्याज दर (आरबीएलआर) मौजूदा 8.95 प्रतिशत से बढ़कर 9.05 प्रतिशत हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। इसके बावजूद ब्याज दर में वृद्धि की गई है।

हालांकि, छह महीने से तीन साल की परिपक्वता अवधि के लिए ट्रेजरी बिल आधारित ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

चेन्नई के बैंक ने अपनी आधार दर को भी 0.05 प्रतिशत घटाकर 9.80 प्रतिशत कर दिया है।

संशोधित ब्याज दरें तीन अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)