हमारे हांगकांग टर्मिनल का इस्तेमाल करें भारतीय एयरलाइन कंपनियां : कैथे कार्गो |

हमारे हांगकांग टर्मिनल का इस्तेमाल करें भारतीय एयरलाइन कंपनियां : कैथे कार्गो

हमारे हांगकांग टर्मिनल का इस्तेमाल करें भारतीय एयरलाइन कंपनियां : कैथे कार्गो

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 05:21 PM IST
,
Published Date: September 15, 2024 5:21 pm IST

(हिमांशु वत्स)

हांगकांग, 15 सितंबर (भाषा) कैथे पैसिफिक एयरवेज की इकाई कैथे कार्गो ने कहा है कि भारतीय एयरलाइन कंपनियां विभिन्न माल ढुलाई के लिए उसके हांगकांग स्थित कार्गो टर्मिनल का उपयोग करें। उसने कहा कि इसके लिए वह एक एयरलाइन के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है।

कैथे कार्गो टर्मिनल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मार्क वाट्स के अनुसार, 27 लाख टन की वार्षिक क्षमता वाली यह सुविधा हांगकांग में उड़ान भरने वाली सभी एयरलाइनों के लिए खुली है।

वाट्स ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “वर्तमान में हमारे पास कोई भारतीय एयर कैरियर नहीं है, लेकिन मैं निश्चित रूप से चाहूंगा कि अधिक भारतीय एयर कैरियर कैथे कार्गो टर्मिनल का उपयोग करें। हम इस समय एक के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं।”

उन्होंने उस भारतीय एयरलाइन कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसके साथ बातचीत चल रही है।

वाट्स ने कहा कि एक लाख वर्ग मीटर में फैली यह सुविधा ‘अल्पावधि और मध्यम अवधि के लिए सही आकार की है’ और इसमें आगे विस्तार की गुंजाइश है।

उन्होंने कहा, “हमारी समग्र सुविधा के आकार के संदर्भ में, हम वास्तव में सोचते हैं कि हम अल्पावधि और मध्यम अवधि के लिए सही आकार के हैं… हांगकांग में सामान्य कार्गो के मामले में हमारे पास बढ़ने के लिए बहुत सारे अवसर हैं। विशेष कार्गो के संदर्भ में, हम लगातार बाजार की समीक्षा करते हैं, और हम सिस्टम की निगरानी के लिए कार्गो के भीतर सुविधाओं का निर्माण करने पर विचार करेंगे।”

भारत में कंपनी के विस्तार के बारे में, वॉट्स ने कहा कि कैथे कार्गो की दुनिया के दूसरे हिस्से में कार्गो टर्मिनल संचालित करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

उन्होंने हालांकि कहा, ‘… मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी करेंगे, ऐसा कभी नहीं कहना चाहिए। अगर भारत या दुनिया में कहीं भी अच्छा अवसर मिलता है, जहां कैथे कार्गो टर्मिनल के लिए निवेश हो सकता है, तो हम उस पर विचार करेंगे।’

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers