ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी भारतीय एयरलाइंस |

ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी भारतीय एयरलाइंस

ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी भारतीय एयरलाइंस

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 10:25 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:25 pm IST

मुंबई, मार्च 25 (भाषा) भारतीय एयरलाइन कंपनियां इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह कुल 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी। नागर विमानन महानिदेशक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस दौरान प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें संचालित हुईं थीं।

इस तरह प्रति सप्ताह कुल उड़ानों की संख्या में इस साल 5.50 प्रतिशत सालाना वृद्धि होगी।

डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम, जो 29 मार्च को खत्म हो रहा है, में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या सालाना आधार पर 2.41 प्रतिशत बढ़ीं। इस दौरान भारतीय एयरलाइंस ने देश में 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह कुल 25,007 उड़ानों का संचालन किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)