India to become third largest economy in five years: Piyush Goyal

भारत पांच साल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान…

भारत पांच साल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा,केंद्रीय मंत्री पीयूष : India will become the third major economy in five years

Edited By :   Modified Date:  February 25, 2023 / 09:37 PM IST, Published Date : February 25, 2023/9:08 pm IST

पुणे ।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 में अमेरिका के वर्तमान स्तर के बराबर हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) को ‘आसन्न आपदा’ बताते हुए कहा कि भारत के इसका हिस्सा नहीं होने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा उनके कानों के लिए संगीत जैसी थी।  गोयल ने यहां आयोजित ‘एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2023’ को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अगले चार से पांच साल में, भारत (मौजूदा पांचवें स्थान से) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 2047 तक हम अमेरिका के मौजूदा स्तर पर पहुंच जाएंगे। देश के 1.4 अरब लोग हमारी अर्थव्यवस्था को 30-40 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हैं।”

यह भी पढ़े :  Neha Malik New Sexy Video : नेहा मलिक ने हॉट ब्रालेट पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फोटो-वीडियो देख आप भी हो जाएंगे बेकाबू

भारत के आरसीईपी में शामिल नहीं होने पर गोयल ने कहा, “यह आपदा की बनती हुई स्थिति थी। हम अपील की अदालत के बिना ही मुक्त व्यापार समझौते में प्रवेश कर रहे थे, जहां कोई लोकतंत्र या कानून का शासन नहीं था। मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर, मुझे याद नहीं कि किसी ने भी कहा हो कि हमें आरसीईपी में शामिल होना चाहिए था।” प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में घोषणा की थी कि भारत आरसीईपी व्यापार समझौते में शामिल नहीं होगा।

यह भी पढ़े :  Holi 2023 : इस दिन बरसाने में खेली जाएगी विश्वप्रसिद्ध ‘लठमार होली’, राधे-कृष्ण की नगरी में ग्वालन बरसाएंगी ग्वालों पर लठ्ठ, जानें इससे जुड़ी मान्यता