(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मिलकर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने और महत्वपूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति शृंखला को सुरक्षित करने के लिए काम करेगा, ताकि आर्थिक संबंध मजबूत हो सकें।
ब्रुसेल्स में 18-19 जनवरी को गोयल और यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मैरोस सेफकोविक के बीच हुई बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
दोनों नेताओं ने व्यावसायिक रूप से सार्थक व्यापारिक एजेंडा बनाने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में काम करने पर भी सहमति व्यक्त की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बयान में कहा कि भारत यूरोपीय संघ के साथ एक वाणिज्यिक रूप से सार्थक व्यापार एजेंडा तैयार करेगा, जो निष्पक्ष और न्यायसंगत होगा तथा दोनों पक्षों के व्यवसायों के लाभ के लिए सरलीकरण और लागत प्रतिस्पर्धा के माध्यम से शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करेगा।
बयान के अनुसार, “भारत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के विकास, महत्वपूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति शृंखलाओं को सुरक्षित करने और लचीली आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण के लिए यूरोपीय संघ के साथ मिलकर काम करेगा। गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं पर निर्भरता कम करेगा और भारत और यूरोपीय संघ के बीच घनिष्ठ आर्थिक संबंध विकसित करेगा।”
दोनों पक्षों ने निष्पक्ष तरीके से व्यापार और सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।
मंत्रालय ने कहा, “दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी एजेंडा विकसित करने तथा वैश्विक चुनौतियों का शीघ्रता से सामना करने के लिए एक मजबूत एफटीए विकसित करने के लिए दोनों टीमों के समक्ष राजनीतिक दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए।”
उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) के व्यापार और निवेश समूह में प्रगति की समीक्षा की, विरासत संबंधी मुद्दों को सुलझाने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रिस्तरीय अधिकारियों के बीच निरंतर परामर्श के लिए एक खाका तैयार किया।
भाषा अनुराग
अनुराग
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)