नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) उद्योग निकाय इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) ने एक साल के भीतर भारतीय बैटरी और परिवहन स्टार्टअप परिवेश में 50 करोड़ डॉलर के निवेश का अनुमान लगाया है।
आईईएसए ने बयान में कहा कि यह निवेश इन स्टार्टअप द्वारा विनिर्मित उत्पादों में नए नवाचारों, अनुसंधान एंड विकास (आरएंडडी) और उन्नति को बढ़ावा देगा।
इसके अलावा, इस निवेश से बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस), सुरक्षा प्रबंधन और कलपुर्जा विनिर्माण से जुड़ी कई कंपनियों को भी लाभ होगा।
आईईएसए ने वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के तहत भारत बैटरी शो के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर स्टार्ट-अप कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्टार्टअप हब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पन्नीरसेल्वम मदनगोपाल ने दिखाया कि कैसे भारत संयुक्त रूप से इस परिवेश के विकास का समर्थन करने के लिए सरकारी संस्थाओं के साथ सहयोग कर सकता है।
आईईएसए के अध्यक्ष देबी प्रसाद दास ने कहा, “हमारा अनुमान है कि उद्योग एक साल में 50 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश आकर्षित करेगा, जिससे स्टार्टअप को बैटरी प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन अवसंरचना में अभूतपूर्व नवाचारों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे न केवल हमारी क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह टिकाऊ परिवहन और ऊर्जा भंडारण समाधानों में अग्रणी भूमिका निभाने की भारत की प्रतिबद्धता का भी समर्थन करेगा।”
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के एक भाग के रूप में आयोजित आईईएसए के भारत बैटरी शो में तीन दिन में 30,000 से अधिक आगंतुक बैटरी भंडारण और पुनर्चक्रण उद्योग में नवीनतम नवाचारों और गतिविधियों को जानने के लिए आए।
आईईएसए एक अग्रणी उद्योग गठबंधन है जो भारत में उन्नत ऊर्जा भंडारण, हरित हाइड्रोजन और ई-मोबिलिटी प्रौद्योगिकियों के विकास पर केंद्रित है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)