वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत |

वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारत राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण की मेजबानी करेगा।

यह सम्मेलन 19 से 21 सितंबर को होगा। इसमें 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, प्रमुख नियमों पर विचार-विमर्श करेंगे।

शिखर सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) कर रहा है।

इस शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण जुलाई 2023 में भारत में हुआ था।

बयान के अनुसार प्रमुख नियामकीस मुद्दों पर चर्चा और रणनीति तैयार करने के लिए 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

शिखर सम्मेलन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और नियामक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और ज्ञान-साझा करने को बढ़ावा देना है।

इस शिखर सम्मेलन में 5,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 1.5 लाख से अधिक लोग डिजिटल रूप से शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान, एफएसएसएआई ‘खाद्य आयात अस्वीकृति चेतावनी’ से जुड़ा एक नया पोर्टल पेश करेगा। इस दौरान आयात प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और खाद्य सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के उद्देश्य से एक खाद्य आयात मंजूरी प्रणाली दो भी शुरू किया जाएगा।

एफएसएसएआई, राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024 भी पेश करेगा। यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा के स्तर पर प्रदर्शन को बताएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers