भारत से इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने का अवसर तलाशेंगे: हुंदै मोटर इंडिया |

भारत से इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने का अवसर तलाशेंगे: हुंदै मोटर इंडिया

भारत से इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने का अवसर तलाशेंगे: हुंदै मोटर इंडिया

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 10:49 AM IST, Published Date : October 13, 2024/10:49 am IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लि. आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को देश से अन्य बाजारों में निर्यात करने के अवसरों को टटोलेगी। कंपनी उभरते बाजारों के लिए उत्पादन केंद्र के रूप में अपनी स्थिति बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रही है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरूण गर्ग ने यह कहा।

कंपनी भविष्य में चार इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक उसकी लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण भी शामिल है।

गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उभरते बाजारों के लिए एक बहुत मजबूत उत्पादन केंद्र हैं। हम 80 से अधिक देशों को निर्यात कर रहे हैं। जहां तक ​​ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) का सवाल है, यह निश्चित रूप से मांग पर निर्भर करेगा। कंपनी जो भी उत्पाद भारत में पेश करती है, हम उसे उसे अन्य बाजारों में निर्यात करने को लेकर गौर करने के लिए हमेशा तैयार होते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी भविष्य में यहां पेश होने वाली अपनी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्यात करेगी, गर्ग ने कहा, ‘‘ईवी के निर्यात के संदर्भ में यह बुनियादी ढांचे पर निर्भर करेगा। यह मांग पर निर्भर करेगा। लेकिन यह सही है कि आने वाले समय में हम इस मामले में उपलब्ध अवसरों पर गौर करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये उत्पाद मुख्य रूप से भारतीय बाजार के लिए हैं…हमारी रणनीति हमेशा यह रही है कि उत्पादों को भारतीय बाजारों के केंद्र में रखा जाए ताकि पैमाने की मितव्ययिता हासिल की जा सके।’’

गर्ग ने कहा, ‘‘जैसा कि कंपनी ने पूर्व में किया है, वह अन्य उभरते बाजारों में अवसर तलाशेगी जहां भारत के ग्राहकों जैसी पसंद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर, हम भारत में जो भी उत्पाद तैयार करते हैं, वे अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका, मध्य अमेरिका, एशिया जैसे उभरते बाजारों के लिए बहुत उपयुक्त होते हैं। इसीलिए, हमारे लिए ईवी को निर्यात करने पर विचार करना बहुत स्वाभाविक है।’’

गर्ग ने कहा कि हुंदै न केवल ईवी ला रही है, बल्कि संपूर्ण परिवेश भी विकसित कर रही है।

कंपनी वर्तमान में लगभग 45 लाख रुपये की कीमत वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनआईक्यू5 बेचती है।

भाषा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)