नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) भारत को अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए कुछ भारतीय कंपनी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से सावधानीपूर्वक निपटना चाहिए और समाधान खोजने के लिए अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों के साथ कूटनीतिक रूप से बातचीत करनी चाहिए। शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने शुक्रवार को यह राय जताई।
इसमें कहा गया है कि भविष्य में प्रतिबंधों को रोकने के लिए भारत निर्यात नियंत्रण को कड़ा करने, स्पष्ट व्यावसायिक दिशानिर्देश देने तथा सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने की योजना बना सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग और वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने 30 अक्टूबर को यूक्रेन में रूस की सैन्य गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के लिए लगभग 400 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए थे। इनमें 19 भारतीय कंपनियां और दो व्यक्ति शामिल हैं।
जीटीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हालांकि अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विवादास्पद हैं, लेकिन व्यावहारिक वास्तविकता यह है कि भारत जैसे देशों को अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए इन प्रतिबंधों का सावधानीपूर्वक सामना करना चाहिए।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुजलॉन के नए कारोबार के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने…
35 mins ago