अमेरिकी दृष्टिकोण से भारत महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भूमिका निभाता है: यूएसआईएसपीएफ |

अमेरिकी दृष्टिकोण से भारत महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भूमिका निभाता है: यूएसआईएसपीएफ

अमेरिकी दृष्टिकोण से भारत महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भूमिका निभाता है: यूएसआईएसपीएफ

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 11:24 AM IST
,
Published Date: October 10, 2024 11:24 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी दृष्टिकोण से भारत महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक भूमिका निभाता है और अमेरिकी कंपनियों को विनिर्माण क्षेत्र में चीन से उत्पन्न जोखिम कम करने का अवसर प्रदान करता है।

अमेरिका-भारत सामरिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुकेश अघी ने बुधवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि की गाथा बेहद शानदार है। भारत उन बहुत कम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से है जो सात से आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी दृष्टिकोण से भारत भू-राजनीतिक स्तर पर ‘‘ महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाता है।

अघी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जो बाजार में अवसर प्रदान कर रही है। खासकर अमेरिकी कंपनियों को जो यहां आकर निवेश करती हैं और बाजार में हिस्सेदारी हासिल करती हैं। यह एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जो विनिर्माण क्षेत्र में चीन से खुद को जोखिम मुक्त कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम देख रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था सिर्फ बाजार के लिए अवसर नहीं बन रही है, बल्कि यह विनिर्माण के लिए अवसर बन रही है… लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम भारत में वैश्विक क्षमता केंद्रों की वृद्धि देख रहे हैं।’’

अघी ने कहा कि 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है।

भारत करीब 125 अरब अमेरिकी डॉलर की सेवाओं का निर्यात कर रहा है।

अघी ने यह टिप्पणी 14 अक्टूबर को भारत में हो रहे यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले की है। फॉर्च्यून 100 के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) सहित कई बड़े अमेरिकी उद्योगपति इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचेंगे।

शिखर सम्मेलन में भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए विचारोत्तेजक सत्र तथा चर्चाएं होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास संभावित निवेशक हैं और हम स्टार्टअप तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों पर भी नजर रख रहे हैं। हमारे पास भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी अमेरिका-भारत संबंधों को देखने के लिए एक आदर्श परिवेश है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers