भारत ने कैलिफोर्निया बादाम की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: एबीसी अधिकारी |

भारत ने कैलिफोर्निया बादाम की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: एबीसी अधिकारी

भारत ने कैलिफोर्निया बादाम की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: एबीसी अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 06:02 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 6:02 pm IST

(माणिक गुप्ता)

मोडेस्टो (कैलिफोर्निया), 23 मार्च (भाषा) आलमंड बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया (एबीसी) में वैश्विक बाजार विकास की उपाध्यक्ष एमिली फ्लेशमैन ने कहा कि भारत ने कैलिफोर्निया बादाम की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत में आयात होने वाले 85 प्रतिशत बादाम कैलिफोर्निया से आते हैं।

भारत, कैलिफोर्निया बादाम के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार और अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। कैलिफोर्निया से भारत को निर्यात 2023-24 में 21 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ पाउंड से अधिक हो गया।

फ्लेशमैन ने कहा, ”भारत ने कैलिफोर्निया बादाम की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां करते हैं – एक दशक पहले 10 करोड़ पाउंड से लेकर अब 40 करोड़ पाउंड से अधिक तक।”

उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में बताया, ”भारत में जाने वाले बादामों के बाजार में कैलिफोर्निया की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत है।”

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में दुनिया के कुल बादाम उत्पादन में कैलिफोर्निया की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और स्पेन का स्थान है।

बादाम बोर्ड को अगले 10 वर्षों में भारत की मांग में 66 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से छोटे शहरों से आएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)