नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत और मोल्दोवा ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग की संभावना वाले क्षेत्रों पर चर्चा की।
एक सरकारी बयान के मुताबिक, भारत में मोल्दोवा की राजदूत एना तबान ने यहां कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी से शिष्टाचार भेंट की। तबान का स्वागत करते हुए चतुर्वेदी ने भारत और मोल्दोवा के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर बल दिया।
उन्होंने कृषि क्षेत्र में भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। इनमें तिलहन और दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करने, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने, डिजिटल कृषि मिशन को आगे बढ़ाने और किसानों को सेवा वितरण में सुधार के लिए नीतियों को लागू करना आदि शामिल है।
तबान ने मोल्दोवा के कृषि क्षेत्र का खाका पेश करने के साथ वहां आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कई देशों के साथ मोल्दोवा के मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के मजबूत नेटवर्क के बारे में भी बताया तथा व्यापार के लिए संभावित बाजार अवसरों की रूपरेखा पेश की।
इस दौरान समझौता ज्ञापन (एमओयू) के जरिये भारत और मोल्दोवा के बीच ज्ञान साझा करने, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कृषि विश्वविद्यालयों के साथ शोध एवं विकास में सहयोग और कृषि उपकरणों में कारोबारी अवसरों की गुंजाइश पर बल दिया गया।
भाषा राजेश राजेश अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)