कतर से और 20 साल के लिए कम कीमतों पर एलएनजी आयात बढ़ाने का सौदा कर सकता है भारत |

कतर से और 20 साल के लिए कम कीमतों पर एलएनजी आयात बढ़ाने का सौदा कर सकता है भारत

कतर से और 20 साल के लिए कम कीमतों पर एलएनजी आयात बढ़ाने का सौदा कर सकता है भारत

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2024 / 09:33 AM IST
,
Published Date: February 6, 2024 9:33 am IST

बेतुल (गोवा), छह फरवरी (भाषा) भारत 2028 के बाद 20 और वर्षों के लिए कतर से हर साल 75 लाख टन एलएनजी का आयात करने के लिए मंगलवार को अरबों डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर कर सकता है।

सूत्रों ने बताया कि इस बार यह सौदा मौजूदा दरों से कम कीमत पर होने की उम्मीद है।

‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के इतर ‘कतर एनर्जी’ के साथ आयात की अवधि बढ़ाने के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा।

सूत्रों ने बताया कि कीमतें मौजूदा दर से ‘‘काफी’’ कम होगी।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)