India ban these computer, laptop and tablets

चायना को जोरदार झटका! सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर लगाया बैन, जानें वजह

India ban these computer, laptop and tablets: भारत ने कुछ लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगाया

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2023 / 04:25 PM IST, Published Date : August 3, 2023/4:25 pm IST

India ban these computer, laptop and tablets: भारत सरकार की तरफ से लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से गुरुवार को एक नोटिस जारी की गई। इसके मुताबिक भारत में एसएन 8741 कैटेगरी केअंतर्गत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया।

क्या होती है HSN 8741 कैटेगरी

India ban these computer, laptop and tablets: इस कैटेगरी में अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर वाले कंप्यूटर और सर्वर आते हैं। अभी तक इन प्रोडक्ट को मंगाना आसान था। हालांकि आयातित प्रोडक्ट पर टैक्ट देना अनिवार्य था।

क्यों लिया गया ये फैसला

India ban these computer, laptop and tablets: दरअसल सैमसंग, डेल, एसर और ऐपल जैसी कंपनियां चीन जैसे देशों से भारत में लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर की सप्लाई भारत करती हैं। हालांकि भारत सरकार देश में भी लैपटॉप, कंप्यूटर और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश है, जिसकी वजह से सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सरकार ने लगाई शर्त

India ban these computer, laptop and tablets: केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की मानें, तो विदेश से लैपटॉप, टैबलेट और सर्वर को कुछ शर्ते के साथ मंगाया जा सकता है, जिसके मुताबिक आयात किए जाने वाले लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने की तभी इजाजात दी जाएगी, जब इनका इस्तेमाल खास मकसद के तहत ही किया जाएगा। साथ ही इनकी बिक्री नहीं की जाएगी। इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक अन्य शर्त लगाई गई है, जिसके मुताबिक आयातित लैपटॉप और कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद नष्ट कर दिया जाएगा। और इसके बाद इसका फिर से निर्यात किया जाएगा। इन प्रतिबंधित लैपटॉप और कंप्यूटर को मंगाने के लिए वैध लाइसेंस लेना होगा।

ये भी पढ़ें – तोते पर इनाम घोषित, शहर में लगे गुमशुदा के पोस्टर, ढूंढने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए

ये भी पढ़ें – Allahabad High Court: संबंध बनाने के बाद पुरुषों को झूठे केस में फंसा रहीं महिलाएं, लिव-इन रिलेशन को लेकर कही ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें