भारत में टिकाऊ विमान ईंधन के उत्पादन की उल्लेखनीय क्षमता: आईएटीए |

भारत में टिकाऊ विमान ईंधन के उत्पादन की उल्लेखनीय क्षमता: आईएटीए

भारत में टिकाऊ विमान ईंधन के उत्पादन की उल्लेखनीय क्षमता: आईएटीए

:   Modified Date:  June 2, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : June 2, 2024/8:31 pm IST

(मनोज राममोहन)

दुबई, दो जून (भाषा) वैश्विक एयरलाइंस समूह आईएटीए ने रविवार को हवाई यात्रा में वृद्धि के बीच कहा कि भारत में टिकाऊ विमान ईंधन (एसएएफ) के उत्पादन की महत्वपूर्ण क्षमता है, जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिल सकती है।

वर्ष 2023 में, एसएएफ का उत्पादन लगभग पांच लाख टन था और 2050 तक इसकी मात्रा को कई गुना बढ़ाया जाना है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) ने कहा कि वह ईंधन के उपयोग से होने वाले उत्सर्जन में कमी का आधिकारिक ब्योरा रखने के लिए एसएएफ रजिस्ट्री की स्थापना करेगा।

इस रजिस्ट्री के 2025 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

रजिस्ट्री तैयार करने के कदम का 16 एयरलाइंस, एक एयरलाइन समूह, छह राष्ट्रीय प्राधिकरण, तीन मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और एक ईंधन उत्पादक पहले से ही समर्थन कर रहे हैं।

आईएटीए में शुद्ध शून्य रूपांतरण के निदेशक हेमंत मिस्त्री ने कहा कि भारत में एसएएफ के उत्पादन की उल्लेखनीय संभावना है।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और घरेलू वाहक बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए अपने बेड़े का विस्तार कर रहे हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)