यूएई से चांदी, प्लेटिनम मिश्र धातु, सूखे खजूर का आयात बढ़ने पर भारत ने चिंता जताई |

यूएई से चांदी, प्लेटिनम मिश्र धातु, सूखे खजूर का आयात बढ़ने पर भारत ने चिंता जताई

यूएई से चांदी, प्लेटिनम मिश्र धातु, सूखे खजूर का आयात बढ़ने पर भारत ने चिंता जताई

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : October 15, 2024/10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से चांदी के उत्पादों, प्लैटिनम मिश्र धातु और सूखे खजूर के आयात में उछाल पर चिंता जताते हुए उससे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत नियमों को दरकिनार न किए जाने का अनुरोध किया है।

वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि यूएई ने एफटीए से जुड़ी भारत की चिंताओं का परीक्षण करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक मई, 2022 को लागू हुआ था।

यूएई से कुछ वस्तुओं के आयात में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद भारत ने उससे समझौते के कुछ प्रावधानों की समीक्षा की मांग की है।

भारत ने 14 अक्टूबर को यूएई में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत गठित संयुक्त समिति की दूसरी बैठक में अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव अजय भादू ने किया जबकि यूएई के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अर्थव्यवस्था मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के सहायक अवर सचिव जुमा अल कैत ने की।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय पक्ष ने चांदी के उत्पादों, प्लेटिनम मिश्र धातु और सूखे खजूर के आयात में हाल ही में हुई वृद्धि से संबंधित मुद्दे को यूएई के समक्ष उठाया। यूएई से यह आग्रह किया गया कि मूल स्थान नियमों को दरकिनार न किया जाए।’

यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसके साथ 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 83.65 अरब डॉलर रहा।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)