नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में बढ़कर 339.13 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 80.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आईसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.4 प्रतिशत गिरकर 1,031.80 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,264.39 करोड़ रुपये थी।
आईसीएल में प्रतिद्वंद्वी आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 3.8 प्रतिशत घटकर 1,322.98 करोड़ रुपये रहा है।
आईसीएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) 6.41 प्रतिशत गिरकर 1,190.75 करोड़ रुपये रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)