इंडिया सीमेंट्स के नए सीईओ व सीएफओ नियुक्त |

इंडिया सीमेंट्स के नए सीईओ व सीएफओ नियुक्त

इंडिया सीमेंट्स के नए सीईओ व सीएफओ नियुक्त

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 12:06 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 12:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) अल्ट्राटेक की अनुषंगी कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) ने कंपनी के लिए नए नेतृत्व की नियुक्ति की घोषणा की है।

सीमेंट निर्माता के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन श्रीनिवासन सहित इसके पूर्व प्रवर्तकों के कंपनी से अलग होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) के निदेशक मंडल ने सुरेश वसंत पाटिल को सीईओ और कृष्णगोपाल लाडसारिया को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने पिछले सप्ताह आईसीएल में प्रवर्तकों की 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की थी। कंपनी में उसके पास पहले से 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके बाद अल्ट्राटेक की आईसीएल में शेयरधारिता बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो गई।

इसके एक दिन बाद 25 दिसंबर को आईसीएल ने सूचित किया कि लेन-देन पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रवर्तकों का नियंत्रण समाप्त होने के कारण एन. श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वी एम मोहन ने भी चार स्वतंत्र निदेशकों के साथ कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

इसके तुरंत बाद उसी दिन ही चार नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति कर दी गई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers