भारत, भूटान ने जलविद्युत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की |

भारत, भूटान ने जलविद्युत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, भूटान ने जलविद्युत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:25 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) भूटान के ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग ने शुक्रवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जलविद्युत पर परस्पर सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि चर्चा में पूना-1 जलविद्युत (एचईपी) परियोजना भी शामिल रही। दोनों पक्षों ने इस परियोजना से ऊर्जा उत्पादन को और बढ़ाने के लिए सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।

उन्होंने पूना-2 शुल्क को अंतिम रूप देने और भविष्य के सहयोग पर भी चर्चा की।

दोनों नेताओं ने ऊर्जा उत्पादन में भविष्य के सहयोग के लिए संभावित रास्ते तलाशे।

मनोहर लाल ने भूटान के साथ पनबिजली विकास को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘अधिक बिजली का मतलब अधिक खुशी है।’

उन्होंने सहयोग के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भूटान को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा इन परियोजनाओं की रणनीतिक और पारस्परिक रूप से लाभकारी प्रकृति को रेखांकित किया।

भारत और भूटान के बीच जलविद्युत क्षेत्र में मजबूत साझेदारी है। इसमें कई प्रमुख परियोजनाएं भूटान की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और भारत को नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान कर रही हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)