नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारत और बेल्जियम ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए औषधि तथा कृषि उत्पादों जैसे क्षेत्रों में व्यापार मुद्दों को सुलझाने के लिए तंत्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और बेल्जियम के विदेश एवं विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन के बीच ब्रसेल्स में हुई बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ औषधि तथा कृषि उत्पादों के लिए अनुमोदन प्रक्रियाओं में नियामक बाधाओं पर भी चर्चा की गई और दोनों पक्षों ने निरंतर बातचीत के जरिये इन चुनौतियों से निपटने पर सहमति व्यक्त की।’’
इसमें कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने व्यापार मुद्दों के समाधान के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की।
नेताओं ने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति पर भी चर्चा की। वार्ता को सुचारू बनाने तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापार मुद्दों को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया गया।
नवीकरणीय ऊर्जा, जीवन विज्ञान, बुनियादी ढांचे, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और खाद्य उत्पादों जैसे उभरते क्षेत्रों को दोनों देशों के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों के रूप में रेखांकित किया गया।
इसमें कहा गया, बेल्जियम ने अपने व्यापार संबंधों में विविधता लाने के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदार के रूप में जुड़ने के महत्व को स्वीकार किया।
भारत-बेल्जियम व्यापार 2023-2024 में 15.07 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। भाषा निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)