Import duty: नई दिल्ली। भारत सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। आयात शुल्क को 7.5 प्रतिशत से बढ़कर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से देश में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। सरकार ने यह कदम देश में सोने की मांग को घटाने के लिए उठाया है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है और देश की सोने की डिमांड आयात से ही पूरी होती है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का असर आज एमसीएक्स पर भी देखने को मिला और MCX पर गोल्ड करीब 3% ऊपर 51,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
जानें क्यों बढ़ाई गई इंपार्ट ड्यूटी
Import duty: सोने के बढ़ते आयात से रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में रुपया अपने रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया। आयात बढ़ने से चालू खाते का घाटा भी बढ़ रहा है। आयात बिल बढ़ने का असर फॉरेक्स रिजर्व पर भी पड़ा है और यह कुछ कम हुआ है। अब सरकार ने सोने की मांग को घटाने के लिए ही इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया है, जिससे रुपये की कमजोरी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: अगर आप में हैं खून की कमी तो हो जाइए सचेत, एनीमिया से बचना है तो रोज खाएं ये चीजें…