कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष की भागीदारी बढ़ेः एसबीआई चेयरमैन |

कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष की भागीदारी बढ़ेः एसबीआई चेयरमैन

कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष की भागीदारी बढ़ेः एसबीआई चेयरमैन

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 05:26 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बुधवार को कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड और पेंशन कोषों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

शेट्टी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि तमाम कंपनियां अपने बॉन्ड जारी करना चाहेंगी। मेरा मानना ​​है कि अगर घरेलू एवं कॉरपोरेट बचत इन तीन निवेश श्रेणियों में जगह बना रही है, तो यह महत्वपूर्ण है कि बीमा और म्यूचुअल फंड भी कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में सक्रिय रूप से भाग लें। मुझे नहीं लगता कि अभी इस तरह की सक्रिय भागीदारी हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि पेंशन कोष एवं म्यूचुअल फंड एएए-रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश कर रहे हैं जिससे कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने में मदद नहीं मिलेगी।

शेट्टी ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के साथ-साथ कंपनियों के बही-खाते को भी मजबूत करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि निवेश केवल इक्विटी में ही नहीं बल्कि म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष और बीमा कोष में भी हो रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers