मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि से प्रति ग्राहक औसत राजस्व 15 प्रतिशत बढ़ेगा: रिपोर्ट |

मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि से प्रति ग्राहक औसत राजस्व 15 प्रतिशत बढ़ेगा: रिपोर्ट

मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि से प्रति ग्राहक औसत राजस्व 15 प्रतिशत बढ़ेगा: रिपोर्ट

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : July 1, 2024/8:42 pm IST

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) शीर्ष तीन दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करने से प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

केयर रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि इससे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान परिचालन लाभ में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।

घरेलू रेटिंग एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि ढाई साल बाद दूरसंचार कंपनियों ने मोबाइल सेवाओं के शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिससे वित्त वर्ष 2024-25 में इन कंपनियों के लाभ में 20-22 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

रिपोर्ट में इस कदम को दूरसंचार क्षेत्र के लिए संरचनात्मक रूप से सकारात्मक बताया गया। क्षेत्र 5जी तैनाती में भारी निवेश के कारण निवेश की गई पूंजी पर प्रतिफल (आरओसीई) के मोर्चे पर संघर्ष कर रहा है, जिसमें स्पेक्ट्रम खरीद भी शामिल है।

रेटिंग एजेंसी के विश्लेषण से पता चला है कि इस बढ़ोतरी से दूरसंचार कंपनियों का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 220 रुपये हो जाएगा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 191 रुपये था।

इसमें कहा गया कि एआरपीयू में प्रत्येक एक रुपये की वृद्धि से उद्योग के लाभ में लगभग 1,000 करोड़ रुपये जुड़ेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक मुनाफे में इस वृद्धि से दूरसंचार कंपनियों को पूंजी, प्रौद्योगिकी उन्नयन और नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी।

रेटिंग एजेंसी के संयुक्त निदेशक प्रसन्ना कृष्णन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में क्षेत्र का ऋण स्तर कम होगा और आगे चलकर पूंजीगत व्यय की गति में अपेक्षित कमी से इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers