SIP will increase by 5 percent

Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग का ‘गुरुमंत्र’, ये जान गए तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी…

SIP will increase by 5 percent: वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पोर्टफोलियो में सही फंड का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 01:40 PM IST
,
Published Date: December 19, 2023 1:40 pm IST

SIP will increase by 5 percent: नई दिल्ली। आज की महंगाई में लोग सेविंग करने के लिए कई तरह के प्लान बनाते हैं। ऐसे कई फंड हैं ​जिनमें लोग निवेश करके अपनी सालभर की कमाई को जमा करते हैं ताकि भविष्य में काम आ सके। आज हम आपको ऐसे चीज के बारे में ​बताएंगे जिसे जानकर आपके खुशी के ठिकाने नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि कई निवेशकों को यह नहीं पता होता है कि उन्होंने सही फंड में निवेश किया है या नहीं और उनका फंड पोर्टफोलियो सही रास्ते पर है या नहीं क्योंकि सही पोर्टफोलियो के बिना कोई भी निवेशक अमीर नहीं बन सकता।

Read more: CG Vidhan Sabha Live: पूर्व CM भूपेश ने स्पीकर डॉ रमन से आखिर क्यों कहा “अब हिसाब-किताब बराबर?”.. हर किसी की बदल गई भूमिका..

किसी व्यक्ति के वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पोर्टफोलियो में सही फंड का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। आज हम एक ऐसे चीज के बताने में जा रहे हैं जो आपको यह बतलाएगा कि आप सही फंड कैसे चुन सकते हैं। क्या आप SIP के बारे में जानते हैं और जो आपको 5% बढ़ाकर रकम देता है।

आप हर साल बढ़ाएं SIP

म्यूचुअल फंड से अधिक लाभ पाने के लिए एसआईपी लेने और इसे हर साल बढ़ाने की सलाह दी जाती है। यदि आप हर साल एसआईपी को लगभग 10% बढ़ाते हैं, तो अंततः आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। एसआईपी में निवेश बढ़ाकर रोजाना बढ़ती महंगाई, खुद के और भविष्य के खर्चों के लिए फंड जुटाने में सफल हो सकते हैं। SIP में आप दो तरह से निवेश बढ़ा सकते हैं। हर साल एक निश्चित रकम से एसआईपी में निवेश बढ़ाएं। चलिए उदाहरण के तौर पर जानिए, आप मान लीजिए कि आपके पास 10,000 रुपए का मासिक एसआईपी है।

अपने रिटायरमेंट खर्चों को ध्यान में रखते हुए आप इन्हें हर साल 1 हजार रुपये या 2 हजार रुपये तक बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो हर साल एक निश्चित प्रतिशत तक निवेश राशि बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो मासिक एसआईपी निवेश को सालाना 10 या 20% तक बढ़ा सकते हैं। कुछ म्यूचुअल फंड निवेशकों को स्वचालित रिचार्ज सुविधा प्रदान करते हैं।

इसका मतलब है कि हर साल निवेश का मूल्य अपने आप बढ़ जाएगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे। जब आप म्यूचुअल फंड प्राप्त करें तो जांच लें कि एसआईपी बढ़ाने की सुविधा स्वचालित है या आपको इसे मैन्युअल रूप से बढ़ाना होगा।

Read more: First day of CG Assembly Winter Session: सदन में बृजमोहन की चुटकी, कहा ‘इधर-उधर की बात न करें’ 

कितने पैसे में मिलेगी आपको अच्छी इनकम?

SIP will increase by 5 percent: आपको निवेश से पहले यह जानना जरूरी है कि निवेश से कितने रुपए में कितनी कमाई होगी। आप मान लीजिए कि एसआईपी में हर महीने 5,000 रुपए का निवेश करते हैं। यह SIP 15 साल के लिए वैध है और रिटर्न 12% होगा। इस हिसाब से 15 साल बाद आपका फंड 26 लाख रुपये हो जाएगा। 5,000 रुपये प्रति माह या लगभग 165 रुपये प्रति दिन का निवेश 15 साल बाद 26 लाख रुपये में बदल जाएगा।

अगर आप हर साल एसआईपी 5 फीसदी बढ़ाते हैं तो 15 साल बाद यह रकम 32 लाख रुपए हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपकी एसआईपी पहले साल में 250 रुपए, दूसरे साल में 262 रुपए और तीसरे साल में 275 रुपए बढ़ जाएगी। चूंकि आप हर साल एक छोटी राशि बढ़ाते हैं, इसलिए आपके बजट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers