आवक घटने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन में सुधार |

आवक घटने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन में सुधार

आवक घटने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन में सुधार

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : November 27, 2024/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) मंडियों में आवक घटने के बीच बुधवार को देश के प्रमुख बाजारों में सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में घट-बढ़ जारी है।

सूत्रों ने कहा कि कुछ लोग तेल-तिलहन का वायदा कारोबार खोलने की वकालत कर रहे हैं लेकिन पिछले अनुभवों को देखते हुए इसे प्रतिबंधित रखा जाना चाहिये। वायदा कारोबार सट्टेबाजों का अड्डा बनने और मनमाने तरीके से घट-बढ़ से चलने के बजाय मांग और आपूर्ति के नियम से चले तो इससे देश के तिलहन किसान, तेल व्यापारी और तेल-तिलहन उद्योग को खुशी होगी। वायदा कारोबार प्रतिबंधित रहने के बावजूद देश में तिलहन उत्पादन पहले के मुकाबले कहीं अधिक हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक कल के 2.25 लाख बोरी से घटकर लगभग दो लाख बोरी रह गई। मूंगफली और सोयाबीन तिलहन की आवक में भी कमी देखी गई जो इन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का मुख्य कारण बना।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,250-6,525 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,180-2,480 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,270-2,370 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,270-2,395 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,485-4,535 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,185-4,220 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश अजय राजेश

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)