भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि के लिए अपार अवसर: जीरो मोटरसाइकिल्स के सीईओ |

भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि के लिए अपार अवसर: जीरो मोटरसाइकिल्स के सीईओ

भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि के लिए अपार अवसर: जीरो मोटरसाइकिल्स के सीईओ

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 07:51 PM IST, Published Date : November 6, 2024/7:51 pm IST

(मुनीश शेखावत)

मिलान, छह नवंबर (भाषा) अमेरिकी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स को भारत में वृद्धि के जबर्दस्त अवसर दिख रहे हैं, जहां उसने प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के सह-विकास के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौता किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम पैशेल ने यह बात कही।

कैलिफोर्निया में मुख्यालय वाली यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी का मानना ​​है कि उसे एक ऐसे उत्पाद की आवश्यकता है जो मूल्य-संवेदनशील बाजार में पैठ बनाने में उसकी मदद कर सके।

पैशेल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “हम उन (एशिया-प्रशांत और भारत) बाजारों में अपने लिए जबर्दस्त अवसर देखते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि आपके पास ऐसा उत्पाद होना चाहिए जो उन बाजारों के उपयोग के मामले और मूल्य बिंदुओं पर उपयुक्त हो।”

उन्होंने कहा कि भविष्य में कंपनी के पास ऐसे मॉडल होंगे, जिनकी मदद से वह एशिया-प्रशांत और भारत जैसे प्रमुख बाजारों में प्रवेश कर सकेगी।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स फिलहाल अपने अधिकांश वाहन अमेरिका और यूरोप में बेचती है।

हीरो मोटोकॉर्प को दीर्घकालिक प्रतिबद्ध साझेदार बताते हुए पैशेल ने कहा कि दोनों साझेदार मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन विकसित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय बाजार में उतरने के लिए वे हमारे लिए एक बेहतरीन भागीदार हैं। हमारे लिए एशिया, एशिया-प्रशांत बहुत बड़े दोपहिया बाजार हैं। उनमें से ज़्यादातर मध्यम या कम कीमत वाले होते हैं। इसलिए आपको ऐसे वाहनों की ज़रूरत है जो ज़्यादातर उपभोक्ताओं के लिए कीमत के दायरे में हों, और हम तेज़ी से उस ओर बढ़ रहे हैं।”

सितंबर, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने ज़ीरो में छह करोड़ डॉलर तक के इक्विटी निवेश को मंज़ूरी दी थी। साल 2023 में कंपनियों ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के विकास के लिए सहयोग की घोषणा की।

भारतीय बाजार के लिए कंपनी की दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर पैशेल ने कहा, “निश्चित रूप से यहीं से इसकी शुरुआत होगी (हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी)। यह पहला कदम है। वे बिल्कुल सही साझेदार हैं। हमें इस साझेदारी पर गर्व है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)