आईएमएफ ने पाकिस्तान के अगले बजट में 15,000 अरब रुपये से अधिक के कर लक्ष्य पर जोर दिया |

आईएमएफ ने पाकिस्तान के अगले बजट में 15,000 अरब रुपये से अधिक के कर लक्ष्य पर जोर दिया

आईएमएफ ने पाकिस्तान के अगले बजट में 15,000 अरब रुपये से अधिक के कर लक्ष्य पर जोर दिया

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 7:34 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 22 मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के अगले बजट में 15,000 अरब रुपये से अधिक के कर लक्ष्य का प्रस्ताव दिया है। शनिवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

आईएमएफ ने इससे पहले पाकिस्तान की विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) से दो अरब डॉलर की चघी-ग्वादर रेलवे ट्रैक परियोजना सहित अंतरराष्ट्रीय निवेश परियोजनाओं को कर छूट देने से परहेज करने का आग्रह किया था।

एआरवाई न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए कर छूट से देश के राजस्व सृजन में बाधा पैदा होगी।

आईएमएफ और पाकिस्तान अगले बजट को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसे जल्द ही संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है।

नए बजट में कर-जीडीपी अनुपात को बढ़ाकर 13 प्रतिशत करने और गैर-कर राजस्व के रूप में 2,745 अरब रुपये एकत्र करने की उम्मीद है। सरकार को यह भी उम्मीद है कि निवेश और खपत में वृद्धि के कारण अगले वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था चार प्रतिशत से अधिक बढ़ेगी।

सरकार ने खाड़ी देशों से चाघी-ग्वादर रेलवे ट्रैक परियोजना में निवेश करने का अनुरोध किया था, लेकिन आईएमएफ ने अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए एसआईएफसी को कर छूट देने से इनकार कर दिया है। एसआईएफसी निवेश के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है।

पाकिस्तान ने वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 12.97 हजार अरब रुपये का कर संग्रह लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) को लक्ष्य पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

जुलाई से शुरू होने वाले अगले वित्तवर्ष के लिए कर संग्रह में कोई भी वृद्धि लोगों पर बोझ बढ़ाएगी।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)