आईएलएंडएफएस समूह ने सितंबर के अंत तक 38,082 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया |

आईएलएंडएफएस समूह ने सितंबर के अंत तक 38,082 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

आईएलएंडएफएस समूह ने सितंबर के अंत तक 38,082 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 12:18 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 12:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) आईएलएंडएफएस समूह ने 30 सितंबर 2024 तक अपने लेनदारों को 38,082 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है।

कर्ज में डूबी कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) के समक्ष दायर ताजा हलफनामे में यह जानकारी दी ।

स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ 30 सितंबर 2024 तक प्रतिवादी नंबर एक (आईएल एंड एफएस) समूह के लेनदारों को दिया गया कुल ऋण 38,082 करोड़ रुपये है।’’

इसमें परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से 20,289 करोड़ रुपये, ऑटो-डेबिट, ग्रीन एंटिटी प्रिंसिपल सर्विसिंग, एनएफबी रिलीज से 8,140 करोड़ रुपये और अंतरिम वितरण से 9,653 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वसूली प्रक्रिया के अनुसार, आईएल एंड एफएस का नया निदेशक मंडल अपने समूह की संस्थाओं द्वारा प्राप्त गैर-निधि-आधारित सीमाओं को समाप्त करने में लगा हुआ है। आईएल एंड एफएस समूह उनके द्वारा जारी बैंक गारंटी या ऋण पत्रों को जारी और रद्द कर रहा है।

इसमें कहा गया, ‘‘ इन प्रयासों (कोष-आधारित ऋण के निर्वहन के साथ) के परिणामस्वरूप करीब 8,140 करोड़ रुपये का ऋण समाधान हुआ है।’’

इसके अलावा, वह राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण(एनसीएलएटी) के आदेशों के अनुसार घरेलू संस्थाओं को अंतरिम वितरण के जरिये नकद भुगतान भी कर रहा है।

स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ 30 सितंबर 2024 तक अंतरिम वितरण के माध्यम से कुल ऋण 11,045 करोड़ रुपये चुकाया गया, जिसमें से 9,653 करोड़ रुपये बाहरी वित्तीय लेनदारों को चुकाए गए।’’

इसने समग्र ऋण समाधान लक्ष्य 61,000 करोड़ रुपये रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers