नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड (आईआईटीएल) ने भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र पर केंद्रित 500 करोड़ रुपये की श्रेणी-1 वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
इस कोष की लक्षित राशि 500 करोड़ रुपये है। इस कोष का लक्ष्य मजबूत आवास मांग, कार्यालय के लिए रिकॉर्ड पट्टा, कार्यस्थलों में मजबूत वृद्धि और बढ़ते घरेलू पर्यटन द्वारा संचालित आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों दोनों में वृद्धि को बढ़ावा देना है।
आईआईटीएल का वर्तमान निवेश पोर्टफोलियो 405 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024 तक) है। इसमें कई औद्योगिक क्षेत्रों में विविध निवेश शामिल हैं, जिसमें रियल एस्टेट पर विशेष जोर दिया गया है।
एनबीएफसी ने बयान में कहा कि नया एआईएफ रणनीतिक रूप से महानगरों और दूसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो उच्च गुणवत्ता वाली आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को साकार करने के लिए अग्रणी ग्रेड ए डेवलपर्स के साथ साझेदारी करेगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश के शीर्ष छह शहरों में सकल कार्यालय स्थल की…
2 hours ago