कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्रों को 2024-25 ‘प्लेसमेंट’ सत्र के पहले दो दिन में 800 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
संस्थान ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
संस्थान में ‘प्लेसमेंट’ सत्र रविवार को शुरू हुआ। दिए गए अधिकांश प्रस्ताव सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, वित्त, बैंकिंग, परामर्श और मुख्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों में थे।
सोमवार शाम छह बजे तक छात्रों को 13 अंतरराष्ट्रीय ‘ऑफर’ भी मिले हैं। 11 छात्रों को एक करोड़ रुपये (सालाना) से अधिक का पैकेज मिला है, जबकि अबतक का सबसे अधिक पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का मिला है।
एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटन, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टिवर, क्वांटबॉक्स, डेटाब्रिक्स, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एबुलिएंट सिक्योरिटीज कुछ ऐसी कंपनियां थीं जिन्होंने पहले दिन ‘प्लेसमेंट’ सत्र में भाग लिया।
क्वालकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, फ्लिपकार्ट, मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों ने छात्रों को बड़ी संख्या में प्रस्ताव दिए हैं।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी ने कहा, “जब वर्तमान ‘प्लेसमेंट’ सत्र धीमा है, आईआईटी खड़गपुर ‘प्लेसमेंट’ में 800 से अधिक ऑफर के साथ शीर्ष पर है। यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि हम किस तरह ऐसे नेतृत्वकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं जो राष्ट्रनिर्माण में योगदान देंगे।’
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)