कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) आईआईएम कलकत्ता ने अपने प्रमुख एमबीए कार्यक्रम के 61वें बैच के लिए 100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट हासिल किया है।
इसके तहत 475 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की 175 कंपनियों में 564 पेशकश मिली हैं। संस्थान ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्लेसमेंट सप्ताह 25 अक्टूबर को पूरा हुआ।
औसत मासिक वेतन 1.89 लाख रुपये और मध्य वेतन दो लाख रुपये प्रति माह रहा। दोनों मानकों पर संस्थान ने नया रिकॉर्ड बनाया।
घरेलू फर्मों में अधिकतम मासिक वेतन 3.67 लाख रुपये प्रति माह था, जबकि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में यह 6.75 लाख रुपये प्रति माह था।
प्लेसमेंट गतिविधियों की चेयरपर्सन प्रोफेसर रितु मेहता ने कहा, ‘‘ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रस्तावों के परिणाम ने एक बार फिर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में हमारे छात्रों की भविष्य के लिए तैयारी को प्रदर्शित किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर प्रबंधकीय नौकरियों में पुनः समायोजन तथा नौकरियों की पोस्टिंग में कमी की जा रही है, इसलिए हम अपने नियोजकों के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे छात्रों तथा हमारी शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर अपना विश्वास जताया है।’’
पिछले वर्षों की तरह, आईआईएम कलकत्ता में एफएमसीजी, विनिर्माण, वित्त, परामर्श, प्रौद्योगिकी, विश्लेषण, दवा और शिक्षा जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों की फर्मों ने भाग लिया।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)