आईआईएफसीएल अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए चाहती है बुनियादी ढांचा का दर्जा : एमडी |

आईआईएफसीएल अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए चाहती है बुनियादी ढांचा का दर्जा : एमडी

आईआईएफसीएल अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए चाहती है बुनियादी ढांचा का दर्जा : एमडी

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 04:38 PM IST, Published Date : November 24, 2024/4:38 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआईएफसीएल ने सरकार से अनुरोध किया है कि देश में उपग्रह वाहन विनिर्माण गतिविधि के आसान वित्तपोषण के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र को बुनियादी ढांचे की समन्वित सूची के अंतर्गत लाया जाए।

वर्तमान में, इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) अपनी अनुषंगी कंपनी आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (आईपीएल) के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को सलाहकार सेवाएं प्रदान कर रही है।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पी आर जयशंकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अंतरिक्ष क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम अपनी अनुषंगी कंपनी आईपीएल के माध्यम से लगे हुए हैं। आईपीएल को अंतरिक्ष उपग्रहों के हस्तांतरण सहित उनके कई प्रयासों में मदद के लिए इसरो से बार-बार ठेके मिले हैं।”

उन्होंने कहा कि आईआईएफसीएल की अनुषंगी कंपनी ने इसरो से एनएसआईएल को 13 उपग्रहों को स्थानांतरित करने में मदद की है, जिसमें बहुत जटिल कानूनी प्रक्रिया शामिल थी। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने भी अपनी व्यावसायिक योजनाएं बनाई हैं।

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) इसरो की वाणिज्यिक इकाई है। इसका प्राथमिक दायित्व भारतीय उद्योगों को उच्च प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों में सक्षम बनाना है तथा यह भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़े उत्पादों और सेवाओं के संवर्धन और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए भी जिम्मेदार है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)