इफको के प्रबंध निदेशक अवस्थी को आईसीए का ‘रोशडेल पायनियर्स अवार्ड’ |

इफको के प्रबंध निदेशक अवस्थी को आईसीए का ‘रोशडेल पायनियर्स अवार्ड’

इफको के प्रबंध निदेशक अवस्थी को आईसीए का ‘रोशडेल पायनियर्स अवार्ड’

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 07:07 PM IST, Published Date : November 27, 2024/7:07 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी को भारत में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) का ‘रोशडेल पायनियर्स अवार्ड’ मिला है।

एक बयान के अनुसार, ‘‘आईसीए का वर्ष 2024 का रोशडेल पायनियर्स अवार्ड इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक अवस्थी को प्रदान किया गया है।’’

अवस्थी यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय नागरिक हैं। इससे पहले श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन को वर्ष 2001 में यह पुरस्कार मिला था।

आईसीए के अध्यक्ष एरियल ग्वार्को ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आईसीए ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में एक विशेष समारोह के दौरान अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया।

वर्ष 2000 में स्थापित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड आईसीए द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

इसका उद्देश्य रोशडेल पायनियर्स की भावना के अनुरूप ऐसे व्यक्ति या विशेष परिस्थितियों में सहकारी संगठन को मान्यता देना है, जिसने अभिनव और वित्तीय रूप से टिकाऊ सहकारी गतिविधियों में योगदान दिया हो, जिससे उनके सदस्यों को काफी लाभ हुआ हो।

अवस्थी ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण को दर्शाता है और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और गतिशील नेतृत्व में इफको के असाधारण प्रयासों को उजागर करता है।’’

रासायनिक इंजीनियर, अवस्थी वर्ष 1976 में इफको में शामिल हुए। उनके नेतृत्व में, इस सहकारी संस्था ने अपनी उत्पादन क्षमता में 292 प्रतिशत और नेटवर्क में 688 प्रतिशत की वृद्धि की है।

इफको, आईसीए और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के साथ साझेदारी में आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 की मेजबानी कर रहा है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)