If you are troubled by Corona caller tune, then stop like this

कोरोना कालर ट्यून से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद

If you are troubled by Corona caller tune, then stop like this

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 16, 2021/6:08 pm IST

नई दिल्ली: यदि आप भी कोरोना संक्रमण से जागरूक करने वाली कालर ट्यून से परेशान है तो ये खबर आपके किफायती साबित हो सकती है. इस खबर के जरिए हम आपकों इस कालर ट्यून को हटाने वाली ट्रिक के बारें में बताने जा रहे है. इसके लिए आपकों संबंधित टेलीकाम कंपनी को एक मैसेज भेजना होगा. इसके बाद ये कालर ट्यून हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी..

 

READ MORE : UPPSC Notification 2021: व्याख्याता, प्रधानचार्य सहित 1300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

यदि आप वोडाफोन या आइडिया कंपनी की सिम इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले आपके 144 नबंर पर कैंसिलेशन रिक्वेस्ट का मैसेज करना होगा. मैसेज में आपको “CANCT” टाइप करना होगा. मैसेज भेजने के कुछ ही समय बाद आपको कोरोना डायलर टोन बंद करने का मैसेज मिल जाएगा. यदि आप जियो कंपनी के कस्टमर्स है तो ‘STOP’ मैसेज लिखकर 155223 पर भेजना होगा. भेजने के कुछ समय बाद ही कालर ट्युन बंद हो जाएगी. इसके अलावा बीएसएनएल कस्टमर्स को मैसेज में ‘UNSUB’लिखकर 56700 या 5699 पर भेजना होगा.

 

READ MORE : दिल्ली दंगा : कोर्ट ने 5 आरोपियों के खिलाफ तय किए आरोप, कौन हैं हिंसा के आरोपी.. यहां देखिए

 

वहीं एयरटेल यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद आपसे कैंसिलेशन रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए कहा जाएगा. अब आपको (1) दबाना होगा. इसके बाद कोरोना कालर ट्यून बंद हो जाएगी.