नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने जुलाई 2024 में अब तक का सर्वाधिक 13,25 करोड़ यूनिट (एमयू) का कुल व्यापार हासिल किया। यह पिछले साल की समान अवधि से 56 प्रतिशत अधिक है।
आईईएक्स के बयान के अनुसार, कुल व्यापार मात्रा में अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र और ऊर्जा-बचत प्रमाणपत्र शामिल हैं।
कंपनी ने अनुसार, बिजली की मात्रा 1009.3 एमयू तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) में उछाल देखा गया जिसकी मात्रा सालाना आधार पर 405 प्रतिशत बढ़कर 315 एमयू तक पहुंच गई।
समीक्षाधीन माह में हरित बिजली की मात्रा 259 प्रतिशत बढ़कर एक अरब यूनिट हो गई।
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2024 को कारोबारी सत्र में 120 रुपये प्रति प्रमाण पत्र पर आरईसी बाजार ने अब तक का सबसे निचला मूल्य दर्ज किया।
ये कीमतें संस्थाओं (डिस्कॉम तथा कैप्टिव पावर उत्पादकों) को अपने नवीकरणीय खरीद दायित्वों को पूरा करने और स्वैच्छिक ग्राहकों को उनकी स्थिरता आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करती हैं।
डे-अहेड मार्केट (डीएएम) की मात्रा जुलाई 2024 में 27 प्रतिशत बढ़कर 505.6 एमयू हो गई। यह जुलाई 2023 में 397.6 एमयू थी।
रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (आरटीएम) की मात्रा जुलाई 2023 में 2,540 एमयू से बढ़कर जुलाई 2024 में 3,334 एमयू हो गई। यह सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत सभी संबंधित पक्षों के साथ व्यापक विचार के बाद…
12 hours agoजेएंडके बैंक को समय पर सूचना न देने पर सेबी…
12 hours agoआरबीआई ने डिप्टी गवर्नर के विभागों में फेरबदल किया
13 hours ago