(अभिषेक सोनकर)
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने हाई प्राइस डे अहेड मार्केट (ऊंचे मूल्य पर अगले दिन के बाजार) खंड मार्च के मध्य तक पेश करने की योजना बनाई है, जिससे बिजली उत्पादक कंपनियां 50 रुपये प्रति यूनिट की ऊंची दर से बिजली बेच सकेंगी।
इसी महीने केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (सीईआरसी) ने आईईएक्स की याचिका पर तीन श्रेणी के बिजली उत्पादकों को एचपी-डीएएम बाजार में भाग लेने की अनुमति दी थी। इनमें आयातित आरएलएनजी और नेफ्था का उपयोग करने वाले गैस आधारित बिजली स्टेशन, सिर्फ आयातित कोयले का इस्तेमाल करने वाले ताप बिजली घर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) शामिल हैं।
आईईएक्स के प्रमुख- कारोबार विकास, नियामकीय मामले और रणनीति रोहित बजाज ने कहा, “आईईएक्स को सीईआरसी से एकीकृत अगले दिन के बाजार (आई-डीएएम) खंड में ऊंचे मूल्य के डे अहेड मार्केट (एचपी-डीएएम) को पेश करने की मंजूरी मिल गई है।”
ऊर्जा एक्सचेंज पर डे अहेड मार्केट (डीएएम) में बिजली की वर्तमान कीमत 12 रुपये प्रति यूनिट है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वाघ बकरी टी ग्रुप 100 करोड़ रुपये के निवेश से…
32 mins agoचालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी…
42 mins ago