नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने मंगलवार को कहा कि वह 14 राज्यों के विभिन्न अस्पतालों को 100 से अधिक आयातित डायलिसिस मशीन दान करेगा।
एक बयान के मुताबिक देश के 14 राज्यों में 60 जिलों में वंचित तबके के लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने कहा कि वह अत्याधुनिक आयातित मशीनें खरीद रहा है और उन्हें चार साल की वारंटी के साथ मान्यता प्राप्त अस्पतालों को दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि यह पहल मरीजों के लिए समय और लागत की बचत करेगी, क्योंकि उन्हें अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना होगा।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)