ICICI Bank launched Smart Lock: नई दिल्ली। ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बैंक ने अपने ग्राहकों के अकाउंट्स की सेफ्टी और उनके हितों की रक्षा करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आपके अकाउंट से कोई तीसरा व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। बता दें कि बैंक ने एक स्मार्टलॉक लॉन्च किया है। यह एक सेक्योरिटी मेजर है। इस फीचर की मदद से बैंक के ग्राहक फोन या ई-मेल के जरिए कस्टमर सर्विस आफिसर की मदद लिए बिना, कई बैंकिंग सेवाओं को तुरंत लॉक/अनलॉक कर सकेंगे। यह डू-इट-योरसेल्फ (DIY) सुविधा ग्राहकों को एक ही स्थान पर अपने हाथों में बैंकिंग सेवाओं के लिए बढ़ी हुई सेक्योरिटी की सुविधा देती है।
कैसे ले सकेंगे लाभ
बता दें, कि ICICI बैंक की इस स्मार्टलॉक सुविधा अनुसूचित स्थायी निर्देशों (एसआई) और ई-मैंडेट्स को तब भी लागू करने की अनुमति देती है, जब ग्राहक द्वारा बैंकिंग सेवा को लॉक किया जाता है। इस सुविधा से iMobile Pay पर उपलब्ध, यह ग्राहकों को एक बटन क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (बैंक खाते से जुड़े अन्य यूपीआई ऐप से भुगतान सहित), क्रेडिट और डेबिट कार्ड तक पहुंच को लॉक/अनलॉक करने में मदद मिलेगी।
इन कामों में मिलेगी मदद
भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपनी तरह का पहला मेजर स्मार्टलॉक ग्राहकों को संपूर्ण iMobile पे को लॉक/अनलॉक करने की भी अनुमति देता है। ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल किसी निश्चित अवधि के दौरान किसी विशेष बैंकिंग सर्विस को निष्क्रिय करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा वे संभावित फ्रॉड वाले ट्रांजैक्शन के मामले में भी इसका लाभ ले सकते हैं।
कैसे करें स्मार्टलॉक का इस्तेमाल
सात डेवलपर की एसईजेड को पूर्ण या आंशिक रूप से…
49 mins ago