नई दिल्ली। यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और आप पे लेटर इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आपको पे लेटर का इस्तेमास करने पर सर्विस चार्ज देना होगा। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने पे लेटर इस्तेमाल करने पर सर्विस चार्ज लेने का फैसला किया है। यह सर्विस चार्ज अप्रैल 2022 के स्टेटमेंट से लागू होगा। अभी तक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता था।
Read more : सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगी DigiLocker की सुविधा, जानिए क्या हैं इसके फायदे
बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई पे लेटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये से अधिक के मंथली खर्च पर सर्विस चार्ज चुकाना होगा। 1001 रुपये से 3000 रुपये तक खर्च करने पर 100 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। 3001 रुपये से 6000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अलावा 200 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। इसी तरह 6001 रुपये से 9000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अतिरिक्त 300 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। इस प्रकार हर 3000 रुपये खर्च करने पर 100 रुपये का सर्विस चार्ज जुड़ता चला जाएगा। राहत की बात है कि 1000 रुपये तक खर्च करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।
Read more : गोरा पैदा हो बच्चा इसलिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया था ये काम, खुद पति शोएब मलिक ने किया खुलासा
14 फरवरी के बाद लगता है एक्टिवेशन चार्ज भी
इसके अलावा 14 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई पे लेटर सर्विस को चालू करने के लिए 500 रुपये (टैक्स के अलावा) का वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज भी लगता है। वेल्थ और जीपीसी इनकम सेगमेंट्स के लिए यह चार्ज माफ किया गया है।
Follow us on your favorite platform:
भारत की वृद्धि दर आगामी दो वित्त वर्षों में 6.7…
55 mins ago