आईसीआईसीआई बैंक ने बचत जमा दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की |

आईसीआईसीआई बैंक ने बचत जमा दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

आईसीआईसीआई बैंक ने बचत जमा दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 10:09 AM IST
,
Published Date: April 16, 2025 10:09 am IST

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई।

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का यह कदम उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया गया है। एचडीएफसी ने आरबीआई द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी।

आईसीआईसीआई बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गईं।

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई वर्तमान में बचत बैंक खातों के लिए 2.70 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। अन्य ऋणदाताओं ने भी पिछले कुछ दिनों में सावधि जमा दरों में कटौती की है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)